रूखी त्वचा के लिए विशेष लाभदायी है एवोकाडो, जानें इसके होममेड फेस पैक

By: Ankur Fri, 31 July 2020 2:42:15

रूखी त्वचा के लिए विशेष लाभदायी है एवोकाडो, जानें इसके होममेड फेस पैक

त्वचा की सुंदरता को पाने के लिए महिलाएं कई जतन करते हुए बाजार में उपलब्ध एक से एक महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ये महंगे प्रोडक्ट्स चहरे पर इतना असर नहीं डाल पाते हैं जितना प्राकृतिक चीजें आपको निखार देती हैं। ऐसे में विटामिन्स व मिनरल्स से भरपूर एवोकाडो आपके बड़े काम का साबित होगा, खासतौर से रूखी त्वचा के लिए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन एवोकाडो फेस पैक्स की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बड़े काम की साबित होगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,avocado face pack,glowing skin tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, एवोकाडो फेस पैक्स, त्वचा की सुंदरता

एवोकाडो, दूध व शहद पैक

इसके लिए आप एक चम्मच पका हुआ एवोकाडो लेकर उसे मैश करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें दो बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद स्किन को साफ करें। अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल लगातार करती हैं तो इससे आपका स्किन कॉम्पलेक्शन काफी बेहतर होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,avocado face pack,glowing skin tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, एवोकाडो फेस पैक्स, त्वचा की सुंदरता

एवोकाडो, नींबू व शहद पैक

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि यह फेस पैक आपकी स्किन पर एक ग्लो लेकर आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पहले एवोकाडो को मैश करके एक पेस्ट बना लें। इसके बाद आप एक बड़ा चम्मच शहद व आधा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15−20 के लिए छोड़ दें। आखिरी में अपने चेहरे को सामान्य पानी की मदद से धोएं।

ये भी पढ़े :

# बालों की सफेदी को दूर करेगी आंवले से बनी यह नेचुरल डाई

# घनी आईलैशेज की चाहत को पूरा करेंगे ये प्राकृतिक तरीके

# चहरे पर निखार के लिए सोने से पहले आजमाएं ये टिप्स

# चेहरे के साथ बालों को भी चमक देगा गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका

# मुंहासों का कारण बन सकता हैं ऑयली स्किन पर इन 5 चीजों का इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com